अभिजीत ग्रुप का टावर कंटिग कर वाहन में लोड करते पांच अपराधी गिरफ्तार
रांची, 16 मई (हि.स.)। रांची के मांडर थाना पुलिस ने सकरा में अभिजीत ग्रुप के हाईटेंशन तार के लोहे के पोल (टावर) कटिंग कर वाहन में लोड करते पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मांडर थाना क्षेत्र के सकरा निवासी हफीजुल अंसारी, साहिद अंसारी, लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रहमणी निवासी मो० रसीद अंसारी, बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरगांव निवासी सुनील गंझु और बुधु गंझू का नाम शामिल है।
इनके पास से पिकअप ( ओडी24जी 7126) उसपर लोड में 22 गैस सिलेन्डर, पिकअप (जेएच03के8542) पर लोड टावर का कटिंग किया हुआ एंगल, पिकअप (जेएच03वी 0347) पर टावर का कटिंग किया हुआ एंगल और पिकअप (जेएच01एफके3221) पर टावर का कटिंग किया हुआ एंगल लोड जब्त किया गया है।
शुक्रवार को डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को करीब 1:40 बजे सूचना मिली कि माण्डर थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा से दक्षिण दिशा स्थित खेत में अभिजीत ग्रुप के जरिये लगाया गया हाईटेंशन तार के लोहे के पॉल (टावर) को कुछ अज्ञात अपराधी काट कर बेचने के लिए पिकअप वाहन में लोड कर रहे है। सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर लोहे के पॉल (टावर) को कटिंग कर रहे अपराधियों को पकड़ा। घटना स्थल से चार पिकअप और गैस सिलेन्डर को जब्त किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे