खूंटी में बीएनएस के तहत पहला मामला तोरपा थाने में दर्ज
Jul 1, 2024, 21:04 IST
खूंटी, 1 जुलाई (हि.स.)। देश में भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद खूंटी जिले में पहला मामला तोरपा थाना में दर्ज किया गया। तोरपा थाना में संध्या 3 रू 40 बजे रायसेमला उच्च विद्यालय में रविवार की रात हुई चोरी को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 और 305 के तहत मामला दर्ज किया गया।
दर्ज मामले में बारकुली पंचायत के रायसेमला उच्च विद्यालय में चोर स्कूल के दरवाजे को तोड़कर 55 इंच के टीवी को लेकर चलते बने। इसे लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी ने तोरपा थाने में मामला दर्ज करा दिया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इसी स्कूल में टीवी बैटरी, इनवर्टर, पंखा और राउटर की चोरी हुई थी। उसके बाद अन्य कई स्कूलों में चोरी की घटना को नाबालिग बच्चों ने अंजाम दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल