रांची में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

 


रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम विहार रोड नंबर नौ में बुधवार रात फायरिंग की एक घटना सामने आई है। सूचना के अनुसार, तीन से चार राउंड फायरिंग हुई।

हालांकि, इस फायरिंग के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, और न ही यह साफ हो पाया है कि यह फायरिंग लाइसेंसी या अवैध हथियार से की गई थी, या फिर किसने फायरिंग किया। फायरिंग की सूचना मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सदर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। वरीय अधिकारी के तौर पर सदर डीएसपी भी खुद मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन अबतक कोई फायरिंग करने वाले का सुराग नहीं मिल पाया है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे