शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों के सामान जलकर खाक

 




खूंटी, 8 जनवरी (हि.स.)। मुरहू थाना क्षेत्र के दारला गांव निवासी राम महतो के घर में सोमवार की सुबह करीब छह बजे बिजली के शॉर्टसर्किट से आग लग गई। आग लगने से 20 हजार रुपये नकद सहित काफी सामान जलकर खाक हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर खूंटी के विधायक प्रतिनिधि और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। काशीनाथ महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मुरहू के प्रखंड किवकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिारियों से भी बात की जाएगी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मामले की जानकारी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को भी दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल