बोकारो स्टील प्लांट में लगी आग, उठा धुएं का गुबार, मचा अफरातफरी

 




बोकारो, 06 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में हादसा हो गया। यहां शनिवार सुबह मेंटेनस का काम चल रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से आग लग गई और इसके बाद धुआं फैल गया। इससे प्लांट में अफरा-तफरी मच गयी। कार्यरत कर्मी इधर-उधर भागने लगे। कुछ कर्मियों को धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने पर बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि गैस लीक हुई थी, लेकिन प्रबंधन की ओर से गैस रिसाव की खबर का खंडन किया गया है।

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि गैस एनालाइजर मशीन से जांच की गयी, लेकिन कोई गैस लीकेज नहीं मिला है। सभी कर्मी सुरक्षित हैं। बीएसएल के प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइपलाइन में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसके जरिए ही हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस की सप्लाई होती है। मेंटेनेंस के तहत एक कंपेंसेटर को चेंज किया जा रहा था। इसके लिए पाइपलाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमी नेपथा और सल्फर गैस (जो ज्वलनशील होता है) ने आग पकड़ ली और धुंआ निकलने लगा। पाइप लाइन के माध्यम से यह धुंआ हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया, जिसके बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/वीरेन्द्र