वृद्धजनों के लिए रनिया में लगा नेत्र जांच शिविर

 


खूंटी, 9 नवंबर (हि.स.)। जिले के रनिया प्रखंड में साइट सेवर और जेएसएलपीएस के सयुक्त तत्वावधान में वृद्ध व्यक्तियों के लिए गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन रनिया प्रखंड के किसान भवन में किया गया। इसमें 134 लाभुक उपस्थित हुए और अपनी आंखों की जांच कराई। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में प्रखंड की सभी सात पंचायतों के लाभुक शामिल हुए। मौके पर 44 लाभुकों के बीच चश्मों का वितरण किया गया। 40 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल