मतदाता सूची मैपिंग कार्य में कम प्रगति वाले बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब

 


रांची, 5 दिसंबर (हि.स.)। रांची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय भवन में बैठक हुई।

बैठक में मतदाता सूची 2003 की मैपिंग कार्य की समीक्षा की गई। और कम मैपिंग करनेवाले बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।

अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मैपिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें। मौके पर कहा गया कि जिन बीएलओ की प्रगति 10 प्रतिशत से भी कम पाई गई, उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों की अनुपस्थिति को भी गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बैठक में मतदाताओं के बीच मैपिंग प्रक्रिया को लेकर फैल रही गलतफहमियों पर भी चिंता जताई गई। अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे बुक योर कॉल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मतदाताओं को सही जानकारी उपलब्ध कराएं और उनसे जुड़ी सभी शंकाओं का समाधान सुनिश्चित करें, ताकि संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar