लोक अदालत में 190 मामलों का निष्पादन

 


रांची, 26 अप्रैल (हि.स.)।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 190 मामलों का निष्पादन किया गया और 23 लाख 99 हजार 41 रुपए का सेटलमेंट किया गया। लो‍क अदालत के लिए कुल आठ बेंचों का गठन किया गया था।

उल्लेखनीय है कि मासिक लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पूर्व से ही वादकारियों को नोटिस भेजा जा रहा था। ताकि, अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण हो सके। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने शनिवार को दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak