उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न होटलों में की छापेमारी, तीन होटल के मालिक गिरफ्तार
रामगढ़, 03 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरा पर्व और ड्राई डे के मद्देनजर रामगढ़ जिले में गुरुवार को उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभिन्न लाइन होटल और प्रतिष्ठानों से अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही तीन होटल के मालिकों को गिरफ्तार किया गया है।
सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को ड्राई डे घोषित किया गया था। उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन व व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान गोला थाना अंतर्गत शोभा लाइन होटल, पुराना सिरका एवं रजरप्पा थाना अंतर्गत मुरुबन्दा एवं रामगढ़ थाना अंतर्गत होटल टी एंड ट्रीट, महादेव होटल, लवली होटल, थालसा होटल, सम्राट होटल, राधा लाइन होटल में छापामारी की। सभी जगहों से 48 बोतल बीयर, 10 पीस केन बीयर एवं 50 बोतल विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब सहित कुल 36 लीटर अवैध बीयर एवं 12 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। उक्त छापामारी अभियान में शोभा होटल से जीतू महथा, लवली होटल से लवली साव एवं थालसा होटल से कमल किशोर तिग्गा को गिरफ्तार किया गया। मुरुबन्दा के रविन्द्र कुमार, पुराना सिरका के योगेंद्र महतो, सम्राट होटल के संचालक भीम कुमार कुशवाहा एवं थालसा होटल के संचालक विजय कुमार कच्छप के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश