नेशनल कराटे चैंपियनशिप में खूंटी के 11 खिलाड़ी करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व

 


खूंटी, 5 मई (हि.स.)। कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन की आरे से नौ से 12 मई तक देहरादून में आयोजित होंनेंवाली जूनियर एवं सीनियर नेशनल कराटे चौंपियनशिप में खूंटी के 11 चयनित खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ियों का चयन गत दिनों खेल गांव रांची में आयोजित झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप के दौरान किया गया था। झारखंड टीम में विभिन्न आयु तथा भार वर्ग में कुल 28 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

नेशनल चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले जिले के चयनित खिलाड़ियों में शीतल टोपनो, बालाजी होरो, निराली गुड़िया, एलिसा केरकेट्टा, मुकेश बोदरा, अंकित धान, अमर उरांव, आर्यन प्रामाणिक, संदीप टोपनो, अभिषेक तिड़ू एवं रिया कुमारी शामिल हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों को खूंटी डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष हेजाज असदक, सचिव हरीश कुमार, उपाध्यक्ष सचिन कुमार, कराटे कोच शादाब खान सहित कई अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल