कोकर सहित कई इलाकों में सात को बाधित रहेगी बिजली सेवा
Dec 6, 2025, 22:03 IST
रांची, 6 दिसंबर (हि.स.)। पावर सब स्टेशन कोकर (ग्राम) से 11 केवी इंस्ट्रीयल और चुन्नाभट्ठा फीडर रविवार को बंद रहेगा। इसके कारण दिन के सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एनसीसी की ओर से एबी केबल लगाया जायेगा। इसके कारण राजधानी रांची के संबंधित फीडर के इलाके में बिजली सेवा बाधित रहेगी।
रांची के जिन इलाकों में बिजली सेवा बाधित रहेगी उनमें इंडस्ट्रीयल एरिया कोकर, पानी टंकी, बैंक कॉलोनी, भाभा नगर, कुट्टी गली, तिरील, सुन्दर विहार, शान्ति विहार, रिम्स रोड और इसके आसपास का क्षेत्र शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak