द्वितीय मतदान अधिकारियों को चुनाव कार्यों के निष्पादन का प्रशिक्षण

 




खूंटी, 5 मई (हि.स.)। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 60-खूंटी एवं 59-तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त द्वितीय मतदान अधिकारियों के लिए रविवार को बिरसा कॉलेज खूंटी एवं लोयला इंटर कॉलेज परिसर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों से विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही डिस्पैच सेंटर से लेकर कलेक्शन सेंटर तक कार्य संपादन की विस्तार से जानकारी दी गई।

मौके पर कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम एवं एनएलएमटी सह पदमा बीडीओ मृत्युंजय शर्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया गया। साथ ही मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय मतदान अधिकारियों को बताया गया कि आप सभी अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर(17ए) एवं मतदाता पर्ची के प्रभारी होंगे। मतदानकर्मियों को अमिट स्याही का प्रयोग, मतदाता रजिस्टर संधारण एवं पर्ची मिलान के संबंध में पीपीटी एवं ब्लैक बोर्ड पर लिख कर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र और मतदान के बाद कलेक्शन सेंटर पर कार्य संपादन एवं दायित्वों से अवगत कराया गया। मतदान अधिकारियों को मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों का पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। उन्हें ईवीएम के माध्यम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सीयू, बीयू एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की व्यवहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 59- तोरपा एवं 60-खूंटी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त क्रमशः 280 एवं 328 महिला-पुरुष द्वितीय मतदान अधिकारी शामिल हुए।

प्रशिक्षण के दौरान चुनाव कार्य निष्पादन से संबंधित प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतदान अधिकारियों की कार्य कुशलता की जांच भी की गई। मास्टर ट्रेनर चौतन मनोहर टोपनो, नीरज कुमार पांडेय, विष्णुनंद तिवारी, देवेंद्र गोप, आनंद कुमार महतो, बजरंग साहू सहित अन्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल