संताल परगना में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ से बदल गई डेमोग्राफी : सीता सोरेन

 






दुमका-हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ उद्घाटन

दुमका, 15 सितंबर (हि.स.)। वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन कार्यक्रम में पक्ष व विपक्ष समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा दुमका रेलवे स्टेशन पर भागलपुर हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस के उदघाटन कार्यक्रम में उस समय हुआ जब जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन ने उदघाटन संबोधत में राज्य सरकार की आलोचना करना करने लगी।

सीता सोरेन ने कहा कि संताल परगना में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ से डेमोग्राफी बदल गई है। आदिवासियों की लगातार संख्या घट रही है। लेकिन यहां की सरकार अपनी जेब गर्म करने में लगी है। जनता से झूठेवादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जेल की यात्रा कर लौट कर आ गये, लेकिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। इसके बाद झामुमो कार्यकर्ता जमकर नारेबाज़ी शुरु कर दिया। नारेबाजी सभा के अंत तक चलता रहा। इस दौरान वन्देभारत एक्सप्रेस भागलपुर से दुमका पहुंच गई। लेकिन शोर गुल नहीं थमा। इसी शोरगुल के बीच झामुमों सांसद नलिन सोरेन और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लोगों को सम्बोधित किया।

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मोदी का फोकस इस दुमका सहित पूरे राज्य में है। आज मोदी सरकार ने राज्य को छह वन्देभारत ट्रेन की सौगात दीं है। इसमें संताल परगना को फोकस किया गया है। इसके बाद भी लम्बी दूरी की ट्रेने मिलने की ज्यादा संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार