डीटीओ ने 28 वाहनों से वसूले एक लाख 33 हजार 50 रुपये जुर्माना
पलामू, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन के नेतृत्व में सदर प्रखंड के चियांकी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से ओवर स्पीडिंग,शराब पीकर गाड़ी चलाने व हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 75 वाहनों का जांच की गई जबकि 28 वाहनों से एक लाख 33 हजार 50 रुपये जुर्माने की वसूली की गयी।
इस संबंध में डीटीओ अनवर हुसैन ने बताया कि यह वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा। वाहन चेकिंग अभियान के संबंध में जिले के उपयुक्त शशि रंजन ने कहा कि ऐसे अभियान का एकमात्र उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि इन दिनों ज्यादातर सड़क दुर्घटना ओवर स्पीडिंग या शराब पीकर गाड़ी चलाने के वजह से हो रही है ऐसे में ड्रंक एंड ड्राइव पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश