युवा दिवस पर बिरसा कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

 


खूंटी, 12 जनवरी (हि.स.)। विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार कों बिरसा कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मेरा भारत विकसित भारत 2047 के विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

डेकलेमेशन प्रतियोगिता में दीक्षा कुमारी प्रथम, पवन कुमार द्वितीय तथा तबिंदा मिस्कत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में प्रथम निकिता रानी, द्वितीय शालिनी कुमारी, तृतीय मीना हस्सा, निबंध लेखन में प्रथम पूजा कुल्लू, द्वितीय निर्मला मुंडा, तृतीय राकेश बराह कों मिला वहीं पेंटिंग में प्रथम समप्यारी कच्छप, द्वितीय रिया कुमारी तथा तृतीय स्थान ज्योति नाग ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के साथ ही एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई, जिसे सड़क परिवहन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।

कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष जया भारती कुजूर ने की। उन्होंने कहा कि नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल में भी बिरसा कॉलेज के शिवम कुमार सिंह तथा पांडा टूटी भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल