डा० अहमद ने सदन में गिरिडीह से कोलकाता - पटना ट्रेन चलाने की मांग की
Aug 8, 2024, 16:34 IST
गिरिडीह , 8 अगस्त ( हि . स . ) । झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता डा सरफराज अहमद ने सदन में गिरिडीह - कोलकाता , गिरिडीह - पटना के लिए रेल सेवा देने का मामला राज्य सभा में प्रभावी ढंग से उठाया है। इसके लिए डा अहमद को गिरिडीह चेम्बर , व्यवसायी संघ समेत अन्य समाजिक संगठनों के लोगों ने आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया / शारदा वन्दना