दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री

 


पलामू, 30 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे। सोरेन 30 नवंबर को गढ़वा में कार्यक्रम के बाद गुरुवार शाम मेदिनीनगर पहुंचे। चियांकी हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरे। उनके साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पेयजल शिक्षा मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी उनके साथ थे।

चियांकी हवाई अड्डे पर पलामू डीसी शशि रंजन व एसपी रीष्मा रमेशन ने उनका स्वागत किया। चियांकी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टाउन हॉल में आयोजित झामुमो पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पलामू, गढ़वा, लातेहार व चतरा जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए। परिसदन में विश्राम के बाद अगले दिन एक दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इधर, पुलिस स्टेडियम में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर पलामू डीसी शशि रंजन व एसपी रीष्मा रमेशन ने स्थल का दौरा किया। साथ ही पदाधिकारी को कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस जवानों व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए जायेंगे, जिसका सीएम अवलोकन भी करेंगे।

उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने स्टेडियम में लगाये जा रहे टेंट, साफ-सफाई, कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था विधि-व्यवस्था समेत अन्य का जायज़ा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मजिस्ट्रेट को जॉइंट ब्रीफिंग भी दिया। साथ ही मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश