किसानों के बीच अनुदानित दर पर उन्नत किस्म के धान बीज का वितरण

 


-सीमांत और लघु किसानों को जरूरत के आधार पर अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जाएगा : संतोष लकड़ा

खूंटी, 8 जून (हि.स.)। तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति और जिला कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को तोरपा प्रखंड के दियांकेल स्थित तोरपा को ऑपरेटिव से जुड़े करीब एक सौ किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया।

बीज विनियम वितरण योजना अंतर्गत 50 फीसदी अनुदान पर धान के हाइब्रिड और ललाट किस्म कें बीज उपलब्ध कराये गय। खरीफ मौसम के लिए अनुदानित बीज वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लंकड़ा और प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख ने किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को आश्वासत किया कि तोरपा कॉपरेटिव के माध्यम से सभी सीमांत और लघु किसानों को जरूरत के आधार पर अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

मौके पर दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो, जरिया पंचायत की मुखिया बिमला डोडराय, उकडीमाड़ी पंचायत की मुखिया अनास्तासिया आइंद, तोरपा ब्लॉक की बीटीएम अंजना सुरीन कॉपरेटिव की अध्यक्ष इतवारी देवी और सीईओ प्रिय रंजन आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल