डीडीसी ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर की बैठक

 


खूंटी, 7 नवंबर (हि.स.)। उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड समिति द्वारा अनुशंसित मार्ग के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। जिले में ग्राम पंचायत से प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय, प्रमुख स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और निकटतम जिलों को जोड़ने वाली परिवहन व्यवस्था के विषय में विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को धरातल पर लाना है। सरकार की इस योजना का उद्देश्य गांव से प्रखंड, जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल करना है। इससे गांव के किसान मजदूर, छात्र-छात्राओं को शहर तक आने-जाने में सुविधा होगी और मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुंचना सुलभ होगा। ग्रामीण बस सेवा के लिए पहले से निर्धारित रूट के अतिरिक्त इस योजना के तहत वैसे मार्गों पर भी बस चलेगी, जहां के लिए जिला प्रशासन द्वारा नए सिरे से रूट का निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर लिए गए प्रस्ताव को जिला स्तर पर विचार विमर्श के पश्चात राज्य स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद वाहनों का संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल