डीआईजी ने किया नौ सब इंस्पेक्टर को निलंबित

 


रांची, 28 जुलाई (हि.स.)। रांची में डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को नौ पुलिस पदाधिकारियों (सब इंस्पेक्टर) को निलंबित कर दिया है। ये सभी रांची के अलग-अलग पुलिस थानों में तैनात थे।

ये हैं निंलबित अधिकारी

- उमाशंकर सिंह : बुढ़मू थाना

- अशोकनाथ सिंह : सदर थाना

- संतोष कुमार रजक : डोरंडा थाना

- नीतीश कुमार : खरसीदाग ओपी

- सूर्यवंशी उरांव: सुखदेव नगर थाना

- श्याम बिहारी रजक : जगन्नाथपुर थाना

- अरविंद कुमार त्रिपाठी : जगन्नाथपुर थाना

- अजय कुमार दास : लालपुर थाना

- राजकुमार टाना भगत : जगन्नाथपुर थाना

डीआईजी सह एसएसपी की ओर से आयोजित एक अपराध समीक्षा बैठक में रांची में लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, कई अनुसंधानकर्ताओं (जांच अधिकारियों) ने इन निर्देशों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण बड़ी संख्या में मामले लंबित ही रह गए।

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए ऐसे अनुसंधानकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी कर उनसे जवाब मांगा गया था। जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर और मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे