देसी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

 


पलामू, 13 अप्रैल (हि.स.)। डालटनगंज सदर थाना थाना क्षेत्र के खैराही गणके में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर दो युवकों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने किया। गिरफ्तार युवकों में महादेव माड़ा के वकास कुमार व मटपुरही के चुन्नू मोची है। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के साथ जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अर्लट मोड में काम कर रही है। थाना क्षेत्र के सभी स्थानों पर पुलिस की विशेष निगाह है। इस क्रम दोपहर पुलिस को सूचना मिली की खैराही गणके में दो युवक देसी कट्टा लेकर आराम से घूम रहे हैं।

सूचना के सत्यापन के बाद तत्काल ही टीम गठित कर उक्त क्षेत्र में पुलिस के पहुंचने पर दोनों पुलिस देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ने में कामयाब रही है। उन्होंने बताया कि दोनों का अपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि चुन्नू दो तीन बार पहले भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि उनके पास हथियार कहां से आया? हथियार लेकर किस मकसद से घूम रहे थे। दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप