एके सिंह कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल को हटाने की मांग
पलामू, 28 मार्च (हि.स.)। जिले के हुसैनाबाद के जपला स्थित एके सिंह कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल सूर्यमणि सिंह को हटाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। गुरुवार को बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शासी निकाय के अध्यक्ष बीडी राम और सचिव प्रफुल सिंह को अभिभावकों द्वारा एक आवेदन देकर अवगत कराया गया कि कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा घोर अनियमितता बरती जाती है।
बताया गया कि अपने रिश्तेदार के माध्यम से कॉलेज में एक बिचौलिया रखकर प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे नंबर देने के लिए पैसे की मांग करते हैं, नहीं देने पर फेल करने की धमकी देते हैं। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरने में तीन हजार रुपये की वसूली कर ऑफ लाइन फॉर्म भरवाते हैं। इस तरह अवैध उगाही उनके द्वारा करायी जाती है। अभिभावक इसकी शिकायत इनसे करते हैं तो उनको भी बेइज्जत करने से नहीं हिचकते हैं। अभिभावकों का कहना है कि ऐसी तानाशाह प्रिंसिपल को अविलंब हटाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप कुमार/वीरेन्द्र