'दौड़ेगा रामगढ़, बढ़ेगा रामगढ़' मिनी मैराथन कराने का निर्णय

 


रामगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रामगढ़ में एक बार फिर 'दौड़ेगा रामगढ़, बढ़ेगा रामगढ़' मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 मार्च 2026 को रामगढ़ कैंटोनमेंट ग्राउंड से प्रारंभ होगा। मैराथन का रूट पिछले वर्ष की भांति ही निर्धारित रहेगा।

मैराथन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को होटल शिवम इन में रामगढ़ जिले के सभी खेल संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी डी सिंह ने की। जबकि संचालन सूरज कुमार ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी खेल संघ मिलकर इस आयोजन को भव्य रूप देंगे।

आयोजन समिति का गठन, जिम्मेदारियों का बंटवारा

मिनी मैराथन के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें संरक्षक अशोक जैन, मनमोहन सिंह लांबा, अनमोल सिंह, विजय मेवाड़, बलजीत सिंह बेदी, गोपाल राम को बनाया गया। जबकि अध्यक्ष राजीव जायसवाल, वरीय उपाध्यक्ष परमदीप सिंह कालरा, कार्यकारी अध्यक्ष शशि पाण्डेय, उपाध्यक्ष पुरन चंद्र महतो, सहदेव मांझी, मुस्तफा आजाद, मो कमरुद्दीन, तुलेश्वर चौधरी, अंकित कुमार सिंह, सचिव सीडी सिंह, सह सचिव तुलेश्वर चौधरी, सुमित कुमार, स्मृति भारद्वाज, अंकित कुमार सिंह को बनाया गया।

देशभर से एथलीट के भागीदारी की उम्मीद

आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि पिछले वर्ष इस मिनी मैराथन में देश के विभिन्न हिस्सों से एथलीटों ने भाग लिया था। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और युवाओं की सहभागिता की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूक करना है।

खेल के साथ सामाजिक एकता और स्वास्थ्य का संदेश

आयोजकों के अनुसार मिनी मैराथन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, अनुशासन और सामाजिक एकता का संदेश भी देता है। यह आयोजन समाज को एकजुट करने और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का माध्यम बनेगा।

सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर रहेंगे विशेष इंतजाम

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रतिभागियों और दर्शकों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी।

मेडिकल सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण और स्वयंसेवकों की तैनाती जैसे विशेष इंतजाम किए जाएंगे। ताकि आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहे।

समय से पंजीकरण की अपील

आयोजन समिति ने रामगढ़ मिनी मैराथन 2026 में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पहले अपना पंजीकरण कराएं और आयोजन स्थल पर समय से उपस्थित हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश