खूंटी में अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

 


खूंटी, 9 मार्च (हि.स.)। मारंगहादा थाना की पुलिस ने शनिवार को हाटिंग चौली पुल के पास लगभग 33 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। शव के गले में कपड़े के रस्सी से फांसी लगा हुआ है, जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है।

आसमानी रंग का टी शर्ट और हल्का काले रंग का जींस पहने युवक के दाहिने हाथ में लाल रंग की मौली धागा बंधा है। शव की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे शीत गृह में रख दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस फिलहाल मृतक युवक की पहचान में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल