खेत से गाड़े गये महिला के शव को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकाला

 




-अज्ञात महिला के शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस

खूंटी, 27 नवंबर (हि.स.)। मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोव खेल मैदान के समीप एक खेत में दफनाया गये अज्ञात महिला के शव को पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। खूूंटी के एसडीपीओ ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि हेठगोवा मैदान के समीप किसी अज्ञात महिला के शव को गाड़ दिया गया है। इससे काफी दुर्गध आ रही है।

पुलिस ने जांचोपरांत पाया कि खेत में किसी का शव है। उसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रविवार को शव को खेत से बाहर निकाला। लगभग 40 वर्षीय महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया कि शनिवार को दिन में ही गांव के एक किसान ने दुर्गंध आने के बाद महिला का नंग-धडंग शव खेत में पड़ा देखा। इसके बाद दूसरे दिन जब ग्रामीण वहां पहुंचे, तो शव को एक गढ्ढ़े में डालकर मिट्टी से ढंक दिया गया था।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मुरहू के थाना प्रभारी इकबाल हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। महिला के शव के साथ एक कंबल भी पाया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या तीन-चार दिन पूर्व हुई होगी। इसके कारण शव की स्थिति खराब हो चुकी थी। डीएसपी ने बताया कि उन्हें थाना प्रभारी द्वारा सूचना दी गई थी। मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार की निगरानी में शव को बाहर निकाला गया। डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। हत्याकांड के खुलासे के एक विशेष टीम बनाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल