जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
May 27, 2024, 21:01 IST
खूंटी, 27 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने सोमवार को लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर बिरसा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
उन्होंने काउंटिंग हॉल में संचालित मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा उसे समय से पहले दुरुस्त करने का निर्देश दिया। हॉल में मतगणना टेबल, लाइटिंग इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था सहित सुरक्षाबलों को लेकर की जाने वाली सभी आवश्यक तैयारियों तथा मतगणना स्थल की साफ-सफाई जैसे जरूरी कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल