जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण

 




खूंटी, 26 फ़रवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यों के सफल निष्पादन कों लेकर सोमवेार को कर्रा प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चांपी, राजकीय मध्य विद्यालय जरियागढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लापागारी, मध्य विद्यालय, बकसपुर, प्राथमिक विद्यालय, सिमटिमड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाता, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सावडा और प्राथमिक विद्यालय आटा हैं।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी बूथों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। निर्देश दिया गया कि आवश्यक होने पर बूथों के भवन परिसर की मरम्मत कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष घ्यान रखा जाना चाहिए कि कोई भी योग्य मतदाता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित न रहे। स्वीप के तहत इथिक वोटिंग को लेकर वीडियो सीरीज संस्कारी मास्टर जी का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सोमवार को रांची में लॉन्च किया गया। जिले में उक्त सीरीज के वीडियो, पोस्टर, फ्लायर को पोस्ट करते हुए हैशटैग अभियान चलाया गया। इसमें जिले के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश