अफीम की खेती त्यागकर वैकल्पिक खेती के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें: लोकेश मिश्रा

 




खूंटी, 24 मई (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में एनसीकोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई।

बैठक में अफीम की खेती का त्यागकर वैकल्पिक खेती के लिए ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाने एवं अफीम की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना बनाकर अफीम की खेती के विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्रों व्यापक जन जागरुकता अभियान चलायें। लोगों को ड्रैगनफ्रूट, लेमन ग्रास, जरेनियम आदि की खेती के तरीके एवं इनके व्यावसायिक लाभ से अवगत कराया जाना चाहिए। निर्देशित किया गया कि जिले की सीमाओं एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जानी चाहिए, ताकि अफीम और डोडा की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल