डालटनगंज में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

 


पलामू, 8 जनवरी (हि.स.)। डालटनगंज शहर के स्टेशन रोड, बेलवाटिका, चर्च रोड में मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों के बाहर लगे छज्जे और बोर्ड बैनर से घेराव अतिक्रमण हटाया गया। अभियान दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 तक चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही।

नगर आयुक्त मो. जावेद हुसैन ने बताया कि शुक्रवार को इस इलाके के सभी लोगों को सूचना दी गई थी कि अपनी अपनी दुकानों के बाहर लगे छज्जे, बोर्ड बैनर को हटा लिया जाए, लेकिन किसी दुकानदारों ने नहीं हटाया। आदेश को अनसुना करने पर कार्रवाई की गई। नगर निगम ने सोमवार को दो घंटे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जेसीबी लगाकर सारे अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में इस तरह का अभियान लगातार चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया, वहां के दुकानदारों को दोबारा दुकानों के बाहर छज्जे, बोर्ड बैनर नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है। अगर ऐसी स्थिति पायी जाती है तो फाइन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप