सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने किया सामानों का वितरण
खूंटी, 1 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा संचालित सिविक एक्शन प्रोग्राम से खूंटी की जनता को सबसे अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
सीआरपीएफ हमेशा ग्रामीण की सहयोगी रही है और हर कठिनाई में उनके साथ है। ये बातें सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने कहीं। कमांडेंट शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सोदे स्थित 94 वाहिनी की बी कंपनी द्वारा रनिया प्रखंड सोद, टूटीकेल, हेलम और तांबा में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों, बुजुर्ग महिलाओं, नौजवानों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनके बीच सीआरपीएफ द्वारा पाठ्य सामग्री, रेडियो, छाता, स्कूल बैग आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा, निरीक्षक जीडी बिहारी लाल, निरीक्षक जीडी एम सुधाकर और ग्राम प्रधान सुरसेन सुरीन के अलावा काफी संख्या में ग्रामवासी, पंचायत प्रतिनिधि और जवान उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल