खूंटी में सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच किया सामग्रियों का वितरण
खूंटी, 16 फरवरी (हि.स.)। जिले के अड़की प्रखंड के ग्राम लुपुंगहातू में शुक्रवार कोजी कंपनी 94 बटालियन सीआरपीएफ ने जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल, रेडियो, सब्जियों के बीज और अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
लाभुकों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से हर साल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस तरह के कार्यक्रम चलाकर जरूरत के सामान वितरित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षा बल के साथ अच्छे संबंध विकसित करना और परस्पर सहयोग के लिए भरोसे का वातावरण तैयार करना है।
कार्यक्रम में राधेश्याम सिंह कमांडेंट 94 बटालियन, मृत्युंजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, संतोष कुमार उप कमांडेंट, दीपक कुमार सहायक कमांडेंट, गोपाल सिंह सहायक कमांडेंट, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश