आंग्ल वर्ष के अंतिम दिन खूंटी के पर्यटन स्थलों पर उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़
खूंटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। आंग्ल वर्ष 2023 के अंतिम दिन रविवार को खूंटी जिले के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के प्रसिद्ध पेरवांघाघ जल प्रपात, पंचघाघ जल प्रपात, रानी फॉल, उलूंग जल प्रपात, पाडूपुड़िंग जल प्रपात, सप्तधारा, प्रेम घाघ, चंचला घाघ, लतरातू डैम, रिमिक्स फॉल, लटरजंग डैम सहित तमाम पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों ने साल के अंतिम दिन परिवार और मित्रों के साथ खूब मस्ती की। पेरवांघाघ, पंचघाघ, पांडूपुड़िंग जैसी जगहों पर तो भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी कि लोगों को अपने वाहनों को पार्क करने में अच्छी खासी परेशानी हुई। वैसे तो खूंटी जिले के जल प्रपात और यहां की प्राकृति छटा शुरू से ही सैलानियों की पहली पसंद रही है। सालों भर लोगों का इन प्रर्यटन स्थलों पर आना-जान रहता है, लेकिन नंवबर से फरवरी महीने तक इनकी संख्या में काफी इजाफा हो जाता है।
नव वर्ष के पहले दिन उमड़ेगा सैलानियों का सैलाब
अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को खूंटी जिले के पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन ने भी सैलानियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल