उरीमारी में अपराधियों ने दी दस्तक, आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम कराया बंद
रामगढ़, 22 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़- हजारीबाग की सीमा पर उरीमारी सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के उरीमारी परियोजना में अपराधियों ने एक फिर दस्तक दी है। परियोजना में कार्यरत आशीर्वाद रियल स्टेट एंड ट्रांसपोटिंग कम्पनी के कार्यस्थल पर नकाबपोश अपरिधियों ने रविवार को कम्पनी के कर्मचारियों को काम बंद करने को कहा गया। साथ ही बॉस से बात करने से पहले काम नहीं करने की बात कही।
इसके बाद अपराधी गंधोनिया होते हुए भुरकुंडा की ओर भाग निकले। बताया जाता है कि अपराधी एक मोटरसाकल पर दो की संख्या में आए थे। चालक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा अपराधी चेहरे पर नकाब लगाया था। घटना के बाद कम्पनी का काम पूरी तरह बंद है और कर्मियों व अधिकारियों में दहशत है। इस मामले में दोनों जिलों की पुलिस सक्रिय है और छापेमारी अभियान चला रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश