नशापान से न सिर्फ परिवार बर्बाद होता है, बल्कि इंसान की मौत तक हो जाती है: विकास जायसवाल
खूंटी, 26 जून (हि.स.)। रनिया थाना पुलिस ने बुधवार को रनिया प्रखंड के खटगा पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को नशापान के विरुद्ध जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रनिया के थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने कहा कि नशापान से परिवार के साथ ही समाज पर बहुत बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशापान से न सिर्फ परिवार बर्बाद होता है, बल्कि इंसान की मौत भी हो जाती है। यह जानते हुए भी लोग इसकी लत में फंसते जा रहे हैं।
जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ परिवार और समाज के लिए हमें नशापान का त्याग करना ही पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी हाल में अफीम की खेती न करें, यह समाज को बर्बाद करने का सबसे बड़ा कारण है। डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास की चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि यह सिर्फ अंधविश्वास के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला तो करुणा की प्रतिमूर्ति होती है, वह कैसे किसी की जान ले सकती है। उन्होंने कहा कि किसी को डायन कहकर प्रताड़ित करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। साथ ही लोगों से अपील की वे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें और यातायात नियमों का पालन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश