डेढ़ करोड़ की लागत से रामगढ़ में बनेगा कंट्रोल रूम, डीएमएफटी से मिली स्वीकृति : उपायुक्त
रामगढ़, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले में कंट्रोल रूम की आवश्यकता को देखते हुए डीसी चंदन कुमार ने एक अहम निर्णय लिया है। एक करोड़ 56 लाख की लागत से शहर के थाना के समीप एक एकड़ में कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा। डीएमएफटी से इस योजना को स्वीकृति दे दी गई है और भवन प्रमंडल विभाग को यह कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के निर्माण को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त अनुशंसा के उपरांत कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ने तकनीकी स्वीकृति दी थी। इसके बाद 8 अप्रैल, 2023 को डीएमएफटी के न्यास परिषद से अनुमोदन मिला। 8 अप्रैल, 2023 एवं 6 जून, 2024 को संपन्न डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति की बैठक में प्राप्त अनुमोदन के आलोक में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के निर्माण को लेकर कार्यकारी एजेंसी के रूप में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़ को चयनित किया गया है।
अगस्त 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा कंट्रोल रूम
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निर्माण 1 करोड़ 56 लाख 3 हज़ार 500 रुपये की प्राक्कलित राशि से रामगढ़ शहर अंतर्गत गांधी घाट के समीप लगभग एक एकड़ क्षेत्र में होगा। इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष डीएमएफटी के द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़ को गुणवत्ता व नियमों पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा, 31 अगस्त 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य भवन प्रमंडल रामगढ़ को पीडब्ल्यूडी कोड, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना मार्गदर्शिका, विभागीय निदेशानुसार यथा नियम, यथा प्रक्रियाधीन निविदा के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं, भवन प्रमंडल से प्राप्त योजना के अधतन प्रगति प्रतिवेदन, फोटोग्राफ, मापीपुस्त की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ कार्यपालक अभियंता के द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित विपत्र, अधियाचना के अनुसार ही निर्माण कार्य का डीएमएफटी मद से भुगतान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह