कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला

 




अविलंब इस्तीफा दें केंद्रीय शिक्षा मंत्री: रवि मिश्रा

खूंटी, 23 जून (हि.स.)। नीट परीक्षा में भारी अनियमितता के कारण लाखों विद्यार्थियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय भगत सिंह चौक में रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला जलाया गया।

इस अवसर पर केंद्र सरकार एवं शिक्षा मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि ऐसे पाखंडियों को उच्च पद देना देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ऐसे अक्षम शिक्षा मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल