कांग्रेस गरीबों के हित में काम करने वाली पार्टी है : कालीचरण मुंड
खूंटी, 28 नवंबर (हि.स.)। लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह लोकसभा संयोजक कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरा शुरू किया। उन्होंने सरायकेला प्रखण्ड और गम्हारिया प्रखण्ड के तितिरबिला, दिघी, हरदला, नोवाडीह, भालूबासा, झापुडागोड़ा, गोहिरिया, दुगनी का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए अपनी बातों को रखा।
कानलीचरण मुंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है। जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तो सभी योजनाएं गरीबों की हित के लिए थी, जैसे सभी प्रकार की पेंशन योजना, आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, हर गांव में विद्यालय, सर्व शिक्षा अभियान, सूचना का अधिकार, हर गांव में बिजली, हर गांव तक सड़क को प्रखंड और जिला से जोड़ा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल