मातृ दिवस पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
खूंटी, 12 मई (हि.स.)। श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू में रविवार को मातृ दिवस पर विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग, कविता, ग्रीटिंग्स, निबंध, संगीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अनुप्रिया, प्रियांशी एवं लकी ने भाषण के माध्यम से जीवन में मां के महत्व का बखान किया।
संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने विद्यार्थियों को मातृत्व दिवस मनाने के इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत 12 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से की थी। उन्होंने मां के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां और बच्चों का रिश्ता ऐसा अनूठा और भावनात्मक रिश्ता है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। मां त्याग, स्नेह एवं प्रेम की प्रतिमूर्ति होती हैं।
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है। मां का स्थान सर्वाेपरि है। वह ईश्वर के साक्षात प्रतिमूर्ति होती हैं। मां शब्दों से परे है, मां एक एहसास है, जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि माता- पिता को दिया जाने वाला यह प्रेम और सम्मान सिर्फ आज के दिन नहीं अपितु प्रत्येक दिन होना चाहिए। सभी विद्यार्थियों ने पेंटिंग्स, ग्रीटिंग्स बनाकर अपनी माताओं को समर्पित किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान केक भी काटा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल