योग की अलख जगाने धनबाद पहुंचे परवीन तेवतिया
Mar 20, 2024, 17:50 IST
धनबाद, 20 मार्च (हि.स.)। हर घर योग का अलख जगाने निकले 26/11 के योद्धा, शौर्य चक्र से सम्मानित कमांडो प्रवीण तेवतिया बुधवार को धनबाद पहुंचे। उन्होंने एसएनएमएमसीएच के कैंटीन हॉल में भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर में शामिल लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि योग से न केवल आप अपनी बीमारी को ठीक कर सकते हैं, बल्कि अपने जीवन को सुंदर भी बना सकते हैं। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मंजीत सिंह एवं न्यास सदस्यों ने प्रवीण तेवतिया का स्वागत किया। प्रवीण तेवतिया ने कहा कि मंजीत सिंह और झारखंड प्रभारी राम जीवन ने धनबाद में योग का अलख जगाये रखा है और बेहतरीन काम हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल झा/चंद्र प्रकाश