झारखंड में ठंड का प्रकोप जारी, दोपहर बाद निकली धूप भी बेअसर

 




रांची, 21 जनवरी (हि. स.)। राज्य में ठंड का कहर जारी है। लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं। रविवार को दोपहर बाद निकली धूप बेअसर रही। सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया। सुबह सुन्न कर देने वाली ठंड रही लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से लोग को थोड़ी राहत मिली। दिन चढ़ने के साथ धूप चटक होती गई। रविवार को सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय अवकाश के कारण बंद रहे। ऐसे में लोग घरों के छत-आंगन में बैठकर धूप का आनंद लेते रहे। हवाओं अन्य दिनों के मुकाबले तेज थी और काफी ठंडी भी।

ऐसे में धूप से हटते ही सर्दी का काफी अहसास हो रहा था। शाम को ठंड और अधिक बढ़ गई। घर से बाहर निकले लोग ठिठुर रहे थे। शाम होते ही रेलव स्टेशन, रोडवेज, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर रिक्शा एवं ठेला चालकों ने अलाव जलाकर ठंड से राहत महसूस की। अधिकतम17 व न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/प्रभात