सीओ ने 200 फीट पीसीसी सड़क से हटवाया अतिक्रमण
पलामू, 29 जनवरी (हि.स.)।जिले के सतबरवा अंचल के रबदा पंचायत के चेतमा गांव में सड़क पर करीब 200 फीट तक किए गए अतिक्रमण को सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने सोमवार को हटवा दिया। उदीप सिंह ने अपनी नीजी जमीन बताकर पीसीसी सड़क पर बांस और बल्ली लगाकर अवरूद्ध कर दिया था।
सीओ ने कहा कि किसी भी सरकारी जमीन को निजी बताकर अतिक्रमण करना गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि सड़क अतिक्रमण करने के संबंध में चेतमा गांव के ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था, जिसको लेकर उदीप सिंह नामक व्यक्ति को नोटिस भी दिया गया। अतिक्रमण नहीं हटाने पर ग्रामीणों ने दोबारा शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पीसीसी सड़क पर से अतिक्रमण हटाया गया। सीओ ने बताया कि अगर दोबारा सड़क का अतिक्रमण किया गया तो अतिक्रमणकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण की गई सड़क पर शुरू में मिट्टी मोरम का काम हुआ था। दूसरी बार ईंट्ट सोलिंग और तीसरी बार पीसीसी सड़क बनी। शुरूआत में सड़क बनने के दौरान अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने कभी शिकायत नहीं की थी। अब अपनी जमीन बता कर अतिक्रमण कर लिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप