छतरपुर विधायक पुष्पा पर हेमंत सोरेन की टिप्पणी को भाजपा ने बताया महिला का अपमान

 




पलामू, 2 दिसंबर (हि.स.)। डालटनगंज के पुलिस स्टेडियम में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा छतरपुर की भाजपा विधायक पुष्पा देवी को लेकर दिया गया ‘चुपके-चुपके बंद कमरे में मिलने’ के बयान पर मामला गर्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे महिला अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर हमला बोला।

भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक एवं छतरपुर की विधायक पुष्पा देवी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। विधायक पुष्पा ने कहा कि सीएम का बयान अमर्यादित के साथ अपमानित करने वाला है। जिम्मेवार और प्रतिष्ठित पद पर बैठकर इस तरह का बयान देना महिला अपमान को दर्शाता है। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर उनसे मिलने के लिए दिन के उजाले में सर्किट हाउस में मिली थी। मांग पत्र सौंपा था। यदि एक विधायक स्थानीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने ना मिले तो फिर किससे मिलेगा?

विधायक ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि उन्हें विपक्ष के किसी विधायक का कार्य नहीं करना है या फिर नहीं मिलना है और सिर्फ अपमान करना है तो उन्हें लिखित दे देना चाहिए। कोई विपक्षी विधायक उनसे मिलने की कोशिश नहीं करेगा लेकिन यदि सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय टिप्पणी करेंगे तो यह बेहतर नहीं होगा। ऐसी बयानबाजी अनपढ़ नहीं करते हैं। आप पढ़े लिखे हैं और सीएम के पद को सुशोभित कर रहे हैं।

छतरपुर विधायक पर कटाक्ष करने के मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक ने कड़ी आपत्ति जताई हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं का सम्मान करना भूल गए हैं। पिछले दिनों लोहरदगा जिले में भी महिलाओं को लेकर अपमानजनक बातें कही थी। मेदिनीनगर के कार्यक्रम में भी छतरपुर विधायक को लेकर दिया गया बयान महिला सम्मान के विरोध में है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक पुष्पा देवी सक्रियता दिखाते हुए मुख्यमंत्री से मांगों को लेकर सर्किट हाउस में मिलने गयी थी लेकिन इस मामले को मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में रखकर विधायक का मजाक उड़ाया। मुख्यमंत्री को अपने बयान पर विधायक पुष्पा देवी से माफी मांगनी चाहिए।

इस मौके पर भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद मनोज कुमार, उदय शुक्ला समेत पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश