हजारीबाग में संकुल स्तरीय वैदिक गणित कार्यशाला सम्पन्न
हजारीबाग, 29 जून (हि.स.)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, बाबुगांव कोर्रा में शनिवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय वैदिक गणित कार्यशाला आयोजित किया गया। इसमें संकुल के पांच विद्यालय कुम्हार टोली, रामनगर, मालवीय मार्ग, बरगड्डा तथा कोर्रा की सहभागिता रही।
कार्यशाला में प्रांत प्रमुख राजीव नयन ने प्रत्येक वर्ग में पूछे जाने वाले प्रश्नों से संबंधित छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिलाया। संकुल प्रमुख रितेश ने वैदिक गणित से संबंधित प्रश्न को हल करके समझाया। कार्यक्रम में कोर्रा आचार्य राहुल कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार सिन्हा, रामनगर से दीपक कुमार, बरंगड्डासे आचार्य एवं महिला आचार्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार पाण्डेय ने किया। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यशाला सम्पन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंद्र प्रकाश