सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला जज ने किया पौधारोपण

 


प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव: पीडीजे

पलामू, 5 जून (हि.स.)।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में विमल पुष्प वाटिका में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने पौधारोपण किया।

मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है। लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति व पर्यावरण का तेजी से नुकसान पहुंच रहा है। हर एक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने स्तर से पर्यावरण को बचाने के लिए एक-एक पौधे का रोपण एवं संरक्षण का जिम्मेदारी ले। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए पौधारोपण को सुरक्षित व संरक्षित रखना, हम सबों की नैतिक जिम्मेदारी है।

मौके पर अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी पुष्प वाटिका में कामिनी, अनार, नीम्बू, आंवला, मोहिग्नि आदि के दर्जनों पौधारोपण किया गया।

मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्र, जिला जज प्रथम विनोद कुमार सिंह, चतुर्थ अभिमन्यु कुमार, द्वितीय अकिलेश कुमार, तृतीय शंकर महाराज, पंचम स्वेता ढिंगरा, अष्टम आयशा खान, राजकुमार मिश्रा, सीजीएम आनंद सिंह, एसीजेएम संदीप निशित बारा, निबंधक कमल प्रकाश, जेएम परमानंद उपाध्याय, निशिकांत, संजय सिंह यादव, रितु कुजूर, अमित आकाश सिन्हा, शैलेश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप