सीआईएसएफ टीम पर हमला, अवैध कोयला कारोबारी गिरफ्तार
धनबाद, 24 नवंबर (हि.स.)। निरसा थाना क्षेत्र के संगामहुल के ज्योत्सनाडीह गांव के समीप अवैध कोयला लोडेड ट्रक को पकड़ने पहुंची सीआईएसएफ टीम पर स्थानीय ग्रामीणों एवं कोयला भट्ठा संचालक ने हमला कर दिया। हमलावरों ने इंचार्ज और जवानों की पिटाई कर उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। निरसा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कोयला भट्टा मालिक को गिरफ्तार किया है। भट्टा मालिक ने भी निरसा थाने सीआईएसएफ टीम के खिलाफ दस लाख रुपये लूटने व पिस्टल छीनने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना को लेकर सीआईएसएफ बेजना कैंप के इंचार्ज एमके शर्मा ने बताया कि सीआईएसएफ कमांडेंट के नेतृत्व में टीम संगमहल क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। ज्योत्सनाडीह गांव के समीप सड़क पर कोयला लोडेड ट्रक को देखकर टीम ने उसे रुकवाया तथा कोयला से संबंधित कागजात मांगे। इसी बीच जय मां काली फ्यूल्स कोयला भट्टा के मालिक रमाशंकर सिंह अपनी कार से 20 से 25 अज्ञात लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और टीम पर हमला कर दिया और वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। कोयला चोरों ने एमके शर्मा सहित तीन जवानों की पिटाई कर उन्हें रस्सी से बांधने का भी प्रयास किया। शर्मा ने बताया कि आरोपित ने रिवाल्वर से गोली मार देने की धमकी दी। इन लोगों ने सीआईएसएफ के कैंप इंचार्ज एवं दो जवानों का सरकारी मोबाइल भी छीन ली। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के प्रभारी कमांडेंट संजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जय मां काली फ्यूल्स कोयला भट्टा के मालिक रमाशंकर सिंह को पिस्तौल के साथ दबोचकर तथा निरसा पुलिस के हवाले कर दिया किया। सीआईएसएफ ने कोयला भट्ठा संचालक एवं उनके सहयोगी के खिलाफ शिकायत की है।
इस मामले में कोयला भट्ठा संचालक रमाशंकर सिंह ने सीआईएसएफ पर 10 लाख रुपये लूटने और लाइसेंस पिस्टल छीनने का आरोप लगाकर निरसा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के संबंध में जय मां काली फ्यूल्स के मालिक रमाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि फेडरल बैंक निरसा शाखा में मैंने अपने बैंक अकाउंट से 10 लाख की निकासी की थी, जिसमें अपनी कार से फैक्ट्री ले जा रहे थे। रास्ते में ज्योत्सनाडीह गांव के समीप सफेद रंग का बोलेरो मेरे कार को रोककर बोलेरो में सवार चार से पांच लोग सिविल ड्रेस में उतरे और मेरे साथ मारपीट करने लगे और दस लाख रुपये और लाइसेंसी रिवाल्वर छीन लिया। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे पकड़ पुलिस को सौंप दी।
मामले की सूचना मिलते ही धनबाद डीएसपी वन अमर पांडे निरसा थाना पहुंचे और दोनों पक्ष की शिकायतें सुनीं। उन्होंने निरसा पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिया। दोनों पक्ष की ओर से पुलिस में हमला मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी ने कहा कि निरसा थाने के मामले को लेकर दोनों पक्षों ने अलग-अलग शिकायत दी गई है। शिकायत के आलोक पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/सुनील