छठे दिन रानीताल डैम से मिला धर्मेन्द्र का शव

 


पलामू, 30 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर के रानीताल डैम में डूबकर लापता हुए चैनपुर बाजार निवासी धर्मेंन्द्र कमलापुरी (42) का शव छठे दिन बरामद हुआ। शनिवार को स्थानीय चरवाहों ने डैम में शव होने की जानकारी दी। इसकी सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम के पानी से बाहर निकाला। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

बताा दें कि गत 25 दिसंबर को 5 से 7 युवकों के साथ रानीताल डैम में पिकनिक मनाने गए धर्मेंन्द्र कमलापुरी डैम में तैरने के दौरान डूबकर लापता हो गया था। 25 एवं 26 दिसम्बर को स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की मदद से शव ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद ली थी। तीन दिनों तक एनडीआरएफ की 17 सदस्यीय टीम सर्च अभियान चलाने के बाद शुक्रवार की शाम रांची लौट गई थी, लेकिन डेड बॉडी नहीं मिली थी।

इसी बीच डैम की ओर मवेशी चराने गए स्थानीय चरवाहों द्वारा शव होने की जानकारी दी गई। शव नहीं मिलने के कारण जितनी मुंह इतनी बातें हो रही थी। बैठकों का दौर भी चल रहा था, लेकिन आज शव मिलने के बाद तमाम मामलों का पटाक्षेप हो गया। पुलिस ने शव को अत्यंतपरीक्षण के लिए भेज भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप