सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर

 


पलामू, 17 नवंबर (हि.स.)। छठ पूजा की सामग्री लेकर अपने घर जा रहे एक युवक की बाइक में टक्कर मारते हुए हाइवा उस पर चढ़ गया, जबकि एक युवक का पैर बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह हादसा चैनपुर-रामगढ़ मुख्य पथ पर अंधारीढोढ़ा के केहुनिया मोड़ के पास हुई।

मृत युवक की पहचान प्रिंस कुमार (17) और घायल असगर अंसारी (19 ) के रूप में हुई है। बाइक प्रिंस चल रहा था। प्रिंस डालटनगंज छठ की सामग्री खरीदने आया था और वापस असगर के साथ लौट रहा था। टक्कर मारने के बाद हाइवा कथित तौर पर दुर्घटना ग्रस्त हुआ। कुछ लोगों का कहना है कि जानबूझकर चालक ने हाइवा को सड़क किनारे टेढ़ा करके खड़ा कर दिया, ताकि अनियंत्रित होकर दुर्घटना साबित हो जाए।

इधर, एमआरएमसीएच में प्राथमिक इलाज के बाद असगर को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दुर्घटना में शामिल हाइवा डस्ट लेकर रामगढ़ की ओर से आ रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप