विधायक पुष्पा देवी ने दलित बच्ची से दुष्कर्म मामले में विधानसभा में दिया धरना
पलामू, 21 दिसंबर (हि.स.)। छतरपुर में दलित परिवार की 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का शोर झारखंड विधानसभा में सुना गया। विधायक पुष्पा देवी ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विधानसभा में धरना दिया। उन्होंने इस मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। विधायक ने कहा कि राज्य में जबसे हेमंत सोरेन सरकार की सरकार बनी है, राज्य की महिलाएं सुरक्षित नही हैं।
कालापहाड़ क्षेत्र की 12 वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर उसी गांव के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामला बुधवार की शाम छतरपुर महिला थाना पहुंचा। पीड़ित के साथ पहुंचे परिवार के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है। छतरपुर डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, घटना के वक्त घर के सभी लोग साप्ताहिक मंगलवारी बाजार को लेकर छतरपुर गए थे। इसी बीच दिन के 11 बजे आरोपी ने पीने के लिए पानी मांगने के बहाने पीड़िता को अकेला देख जबरन दुष्कर्म किया और मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। नाबालिग के चिल्लाने के बाद एक महिला पहुंची तब तक आरोपित भाग चुका था।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप