छतरपुर से चोरी गई बाइक बेचने से पहले मेदिनीनगर से बरामद, चोर गिरफ्तार

 


पलामू, 4 जून (हि.स.)। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में शादाब मेडिकल के पास से दो जून को चोरी गई बाइक (जेएच03एजी9681) मेदिनीनगर से बरामद की गयी है। बाइक को बेचने की तैयारी थी। इस सिलसिले में बाइक चोरी में शामिल शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरइडीह के जमालपुर के रहने वाले 19 वर्षीय मंटू कुमार पिता महेन्द्र साव के रूप में हुई है।

बाइक चोरी के बाद अनुसंधान किया जा रहा था। इसी क्रम में छतरपुर के एसडीपीओ नौशाद आलम को गुप्त सूचना मिली कि एक लड़का चोरी गयी मोटरसाइकिल डालटनगंज शहर में बेचने की तैयारी में है। ऐसे में चोर को पकड़ने का निर्देश दिया गया। शहर थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा और बाइक बरामद करते हुए छतरपुर एसडीपीओ को सूचित किया। सूचना पर शहर थाना में छतरपुर पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की गयी। चोरी कांड में उसकी संलिप्तता सामने आयी। आरोपी मंटू को गिरफ्तार कर शहर थाना से छतरपुर ले जाया गया एवं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप