चेंबर कराएगा एक जून को बैडमिंटन टूर्नामेंट

 


रांची, 13 मई (हि.स.)। झारखंड चेंबर की चेंबर कनेक्ट उप समिति की बैठक उप समिति चेयरमैन अरुण भरतिया की अध्यक्षता में चेंबर भवन में हुई। बैठक में जून में होनेवाली बैडमिंटन टूर्नामेंट की चर्चा की गई।

कहा गया कि एक जून को चेंबर की ओर से सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। टूर्नामेंट में 50 से अधिक संस्थाएं भाग लेंगी। टूर्नामेंट में सरकार के विभिन्ने विभागों को भी आमंत्रण देने की बात पर चर्चा की गई।

स्‍कूल और कॉलेज भी होंगे आमंत्रित

बैठक में कहा गया कि सरकार की खेलकूद और अन्य विभाग को भी इस टूर्नामेंट से जोड़ा जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि स्कूल और कॉलेजों को भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

मौके पर एफजेसीसीआई की मोबाइल ऐप को लांच करने पर चर्चा की गई। मौके पर आईटी उप समिति के अध्यक्ष ने अल्तमश आलम ने ऐप की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आस्था किरण, उप समिति चेयरमैन अरुण भरतिया सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak